संवाददाता।
कानपुर। नगर के चर्चित किसान बाबू सिंह सुसाइड केस में तीन महीने बाद भी मुख्य आरोपी आशु दिवाकर उर्फ प्रियरंजन की अरेस्टिंग नहीं हो सकी है। इसके चलते मृतक किसान की बेटियां कैबिनेट मंत्री राकेश सचान से मिली और आरोपियों की अरेस्टिंग की मांग की है। इसके साथ ही बेटियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की गुहार लगाई है। कैबिनेट मंत्री ने उन्हें मुख्यमंत्री से मिलवाने का आश्वासन दिया है। किसान बाबू सिंह यादव आत्महत्या प्रकरण में रविवार को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने पीड़ित परिवार को अपने निवास पर बुलाकर मुलाकात की। परिवार को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में सख्त कार्यवाही का आदेश दिया है। किसान परिवार के साथ न्याय किया जाएगा। वहीं, मृतक किसान बाबू सिंह की बेटियों ने कहा कि थाने स्तर पर आरोपी प्रियरंजन की मदद हो रही है। उसको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। इस पर कैबिनेट मंत्री ने सीधे कानपुर पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार को फोन लगाकर अरेस्टिंग नहीं होने को लेकर सवाल किया। पुलिस कमिश्नर ने कहा की 1 लाख के इनामी फरार आरोपी प्रियरंजन आशु, शिवम चौहान और बबलू के गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा है। बहुत जल्द ही आरोपी को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। मृतक किसान की पत्नी बिटान देवी और बेटियों ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान से कहा की वे उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करवाएं। क्योंकि हम बेटियां मुख्यमंत्री से मिलकर पूछना चाहती हैं की हमको न्याय क्यों नहीं मिल रहा है…? पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही…? धोखे से हड़पी गई हमारी जमीन कब वापस होगी। इस पर राकेश सचान ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सीएम से समय लेकर मुलाकात कराएंगे।