संवाददाता।
कानपुर। नगर के मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल में सोमवार को महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। डॉक्टरों ने महिला की हालत नाजुक होने पर उसे वार्ड बॉय के साथ में हैलट के लिए रेफर किया था। मगर एंबुलेंस आने के बाद वार्ड बॉय वहां से नदारद हो गया। बेटे वार्ड बॉय को पूरे हॉस्पिटल में खोजता रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद महिला ने अस्पताल के गेट पर ही दम तोड़ दिया। कानपुर देहात के डेरापुर निवासी अजय द्विवेदी ने बताया कि मां गायत्री देवी (65 वर्ष) को सीने में दिक्कत होने के कारण उन्हें 3 जनवरी को मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। यहां डॉ. अवधेश कुमार की देखरेख में उपचार चल रहा था। सोमवार को करीब 12:30 बजे मां की हालत बिगड़ने लगी तो 1:30 बजे उन्हें डॉक्टरों ने हैलट के लिए रेफर कर दिया। साथ में एक वार्ड बॉय को एंबुलेंस के साथ जाना था। अजय के मुताबिक 112 में कॉल कर एंबुलेंस को हॉस्पिटल में बुलाया, जैसे ही एंबुलेंस आई तो वार्ड बॉय वहां से गायब हो गया। इसके बाद उसे काफी देर तक खोजते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अजय ने बताया कि अस्पताल में मौजूद दूसरे वार्ड बॉय से चलने को कहा तो उसने कहा कि मेरी ड्यूटी नहीं है, जिसकी है वहीं जाएगा। घटना के बाद अजय ने 112 में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्वरूप नगर पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद अजय ने स्वरूप नगर थाने में तहरीर दी। स्वरूप नगर इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डॉ. एसके सिंह ने बताया कि मैं छुट्टी पर हूं, मगर घटना की जानकारी हुई थी। पूरे मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।