
संवाददाता
कानपुर। शुक्रवार देर रात सिक्योरिटी गार्ड के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने शव रखकर हंगामा किया था। निर्माणाधीन महर्षि महेश योगी कृषि विश्वविद्यालय में अलाव में लकड़ी रखने को लेकर झगड़ा हुआ। वहीं पर साथी सिक्योरिटी गार्ड ने गोली मारी थी।
रविवार को विश्वविद्यालय के गेट पर परिवार के लोग प्रदर्शन पर उतर आए। करीब साढ़े पांच घंटे तक परिवार ने हंगामा और प्रदर्शन किया।
परिवार ने संबंधित सिक्योरिटी एजेंसी नेशनल सिक्योरिटी से मृतक निर्मल सिंह की कैंसर पीड़ित पत्नी के इलाज के लिए, बेटी की परवरिश और वृद्ध मां की देखभाल के लिए 50 लाख रुपए मुआवजा और पेंशन दिए जाने की मांग की थी और कहा था कि अगर पैसे नहीं मिले तो कैंसर पीड़ित पत्नी का इलाज कौन कराएगा?
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए बिल्हौर, अरौल, ककवन और शिवराजपुर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी। स्थानीय विधायक राहुल बच्चा सोनकर भी पहुंचे और उन्होंने सिक्योरिटी कंपनी से फोन पर बात की थी।
इसके करीब एक घंटे बाद सिक्योरिटी कंपनी ने मुआवजा देने बात कही। इसके बाद हंगामा खत्म हुआ और शव का अंतिम संस्कार हुआ। उधर, सिक्योरिटी गार्ड निर्मल सिंह चंदेल की हत्या के आरोपी अनिरुद्ध द्विवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित परिवार को विद्यालय बनवा रही महेश महर्षि संस्था की ओर से 13 लाख रुपए की चेक देने का आश्वासन दिया गया है। जबकि नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के ठेकेदार की तरफ से एक लाख और विधायक राहुल बच्चा सोनकर की तरफ एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है।






