संवाददाता।
कानपुर। नगर के बर्रा थाना क्षेत्र में एक ड्राइवर ने कुत्ते के 2 पिल्लों पर ऑटो चढ़ा दी। इसमें एक मासूम पिल्ले की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर है। दोनों मासूम पिल्ले सड़क पर अपनी मां का दूध पी रहे थे। तभी ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ा दी। मौके पर मौजूद मोहल्ले के लोग पूरी घटना को देख रहे थे लेकिन किसी ने भी ऑटो चालक का विरोध नहीं किया। एक सामाजिक संस्था ने ऑटो ड्राइवर के खिलाफ बर्रा थाने में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। बर्रा थाना क्षेत्र के विश्वबैंक आई-ब्लॉक में रहने वाले लोगों ने बताया कि घटना 8 दिसंबर की है। यहां सड़क पर बैठकर दूध पिलाती माँ पर ऑटो चालक ने उसके बच्चों को देखने के बाद भी गाड़ी चढ़ा दी। कुत्ते और पिल्लों की मां ने किसी तरह हट कर अपनी जान बचाई। लेकिन पिल्ले मौके से भाग नहीं सके। एक पिल्ले की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो ड्राइवर दबंग है और दूसरों से झगड़ा करता रहता है। इसलिए कुत्तों को कुचलने के समय किसी की हिम्मत ड्राइवर का विरोध करने की नहीं हुई। एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। गाड़ी नंबर के आधार पर आटो चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि आरोपी आटो चालक का गाड़ी नंबर ही नहीं उसकी पहचान भी बता दी गई है। इसके बाद भी बर्रा पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। दबंग ऑटो चालक के खिलाफ तहरीर देने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई। आरोपी को गिरफ्तार भी नहीं किया गया है। इसके चलते मोहल्ले के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।