संवाददाता।
कानपुर। नगर में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कल्यानपुर स्थित मामा तालाब में कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण के कार्यो की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण कानपुर नगर/उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण विशाख जी ने किया। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने वाॅटर बाडी का प्राकृतिक निर्माण, प्राकृतिक पाथवे, किड्स प्ले एरिया, रेनवाॅटर हार्वेस्टिंग, टू-व्हीलर/फोर-व्हीलर पार्किंग, प्रवेश/निकास गेट का निर्माण, लैण्ड स्केपिंग, वृक्षारोपण कार्य, बाउण्ड्रीवाल रेलिंग जानकारी प्राप्त की इन सभी कार्यों का होना अभी बाकी है। प्राधिकरण ने ग्राम मसवानपुर में 24490.00 वर्गमी0 में स्थित ‘मामा तालाब’ का कराये जा रहे विकास एवं सौन्दर्यीकरण से न सिर्फ भू-गर्भ जल का संरक्षण होगा अपितु वर्षा जल संचयन, पर्यावरण संरक्षण, सालिड वेस्ट वाॅटर प्रबन्धन भी होगा। उपाध्यक्ष ने कार्य में हो रही देरी के सम्बन्ध में जानकारी करने पर मुख्य अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि कतिपय बिन्दुओं पर आवास विकास विभाग द्वारा बाउण्ड्रीवाल के निर्माण में, पार्किंग के निर्माण में, रावतपुर पुलिस स्टेशन हेतु जमीन छोड़े जाने के सम्बन्ध में, सीवेज लाइन के सम्बन्ध में सहमति न दिये जाने तथा समन्वय स्थापित न होने के कारण परियोजना के निर्माण कार्य प्रारम्भ करने में ही विलम्ब हुआ है। उक्त बिन्दुओं पर उपाध्यक्ष ने मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिये गये कि जिन बिन्दुओं पर आवास विकास से सहयोग की अपेक्षा है उसे अभिलिखित कर अगले सप्ताह आवास विकास विभाग के साथ एक बैठक आयोजित की जाय, जिससे इन बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर समाधान निकाला जा सके। उपाध्यक्ष ने मामा तालाब के सौन्दर्यीकरण में ग्रीनरी विकसित कर पौधों को ट्रान्सलोकेट कर रेलिंग के किनारे ट्री-लाईन विकसित किये जाने हेतु हार्टीकल्चर डिपार्टमेण्ट से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उपाध्यक्ष ने सर्वप्रथम तालाब में मौजूद जलकुम्भी एवं अन्य घासों/झाड़ियों को हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उपाध्यक्ष ने मामा तालाब के गेट, बाउण्ड्रीवाल, पाथवे, लाइटिंग एवं रेलिंग के कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। उपाध्यक्ष ने मामा तालाब में आम जनमानस हेतु म्यूजिक/लाइट एण्ड साउण्ड शो की व्यवस्था कराये जाने पर भी विचार किये जाने के लिए मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया। उपाध्यक्ष ने मामा तालाब के किनारे सड़क पर स्थापित बिजली के खम्भे जो वर्तमान में उपयोग में नहीं है उन्हें केस्को से सम्पर्क कर हटाये जाने के भी निर्देश देते हुये समस्त कार्य ससमय व गुणवत्तापूर्वक कराये जाने के निर्देश दिये गये। उपाध्यक्ष ने जिन क्षेत्रों में काम प्रगति पर है, को वाॅकिंग ट्रैक एवं ग्रीनरी के साथ पूर्ण रूप में विकसित कर उसे आम जनमानस के उपयोग के लिये शीघ्र चालू किये जाने की योजना तैयार किये जाने के लिए मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया।