October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र में शाम को खेलते हुए 2 बच्चे शौचालय की छत पर पहुंच गए। जिससे शौचालय की छत ढह गई और बच्चे जमीन पर आ गिरे। बच्चों के ऊपर छत का मालवा गिरने से बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन एम्बुलेंस की मदद से बच्चों को लेकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बच्चों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। मामला मोतीपुर के टड़वारा गांव का है। मोतीपुर टड़वारा निवासी बीरेंद्र ने बताया की रविवार शाम बच्चे घर की छत पर खेल रहे थे। खेलते-खेलते उनका 10 वर्षीय बेटा शिवम अपने 7 वर्षीय भाई विष्णु के साथ घर की छत से सटकर बने शौचालय की छत पर चले गए। बच्चों के छत पर पहुंचते ही अचानक शौचालय की छत ढह गई और बच्चे जमीन पर आ गिरे और शौचालय की छत का मालवा उनके ऊपर आ गिरा। जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों बच्चों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। बच्चों के पिता बीरेंद्र ने कहा कि लगभग 8 वर्ष पहले तत्कालीन प्रधान ने पूरे गांव में शौचालय का निर्माण कराया था। जिसमें मानक की अनदेखी की गई थी। छत ढहने से शौचालय में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। फिलहाल इस मामले में बोलने से जिम्मेदार बच रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *