November 21, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में सड़क पर डिवाइडर बनाने को लेकर पीडब्लूडी और नगर निगम विभाग आमने-सामने आ गए हैं। काकादेव देवकी टॉकीज रोड पीडब्लूडी की है और उस पर डिवाइडर नगर निगम बनवा रहा है। इस पर पीडब्लूडी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि किससे पूछ कर नगर निगम डिवाइडर बना रहा है। इसके लिए नगर निगम ने अनुमति तक नहीं ली है। पीडब्लूडी के प्रांतीय खंड अधिशाषी अभियंता के मुताबिक नगर निगम बिना पूछे डिवाइडर का निर्माण करा रहा है। जबकि डिवाइडर बनाने के लिए रोड की कुल चौड़ाई 17 मीटर होनी चाहिए। जबकि देवकी टॉकीज रोड की चौड़ाई 10.50 मीटर ही है। डिवाइडर बनने के बाद रोड की चौड़ाई और कम हो जाएगी। मानकों के अनुसार डिवाइडर का निर्माण नहीं कराया जा सकता है। पीडब्लूडी ने इस मामले में डीएम विशाख जी से भी शिकायत की है। वहीं नगर निगम सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने के लिए सड़क तक खोद डाली है। पीडब्लूडी ने तत्काल कार्य बंद कर खोदी गई सड़क को दोबारा बनाने के लिए कहा है। निर्देश भी दिए हैं कि भविष्य में पीडब्लूडी की रोड पर कार्य करने से पहले विभाग से एनओसी जरूर ले लें। इस मामले में नगर निगम चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी के मुताबिक पीडब्लूडी से बातचीत की जा रही है। आए दिन उक्त सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। डिवाइडर बनने से यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा। बता दें कि देवकी टॉकीज रोड़ की चौड़ाई कम होने से आए दिन इस रोड पर जाम लगता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *