October 23, 2024

संवाददाता।कानपुर। प्रयागराज में होने वाले माघ मेले के लिए कानपुर में स्थित टेनरियां आज से पूरी तरह बंद हो जाएंगी। 12 जनवरी से आठ मार्च के बीच में छह स्नान के लिए कुल 24 दिन तक रोस्टर के मुताबिक टेनरियां बंद रहेंगी।।सिंचाई विभाग के अनुसार, सामान्य प्रवाह की स्थिति में कानपुर का पानी तीन दिन में प्रयागराज पहुंचता है। इसके तहत मकर संक्रांति का पहला स्नान 15 जनवरी को है। ऐसे में शुक्रवार से टेनरियां पूरी तरह से बंद हो जाएंगी। प्रयागराज में जिस दिन स्नान होगा, उससे तीन दिन पहले से टेनरियां और रंगीन उत्प्रवाह करने वाले सभी तरह के उद्योग बंद किए जाने हैं। इसके साथ ही नालों के जहरीले उत्प्रवाह पर भी रोक लगाई गई है। यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने सभी शहरों के लिये आदेश जारी किए थे। आदेशों के मुताबिक मकर संक्रान्ति के पहले स्नान 15 जनवरी के लिए तीन दिन पहले 12 से 14 जनवरी के बीच शहर में 4 दिन टेनरियां बंद रहेंगी। इसी तरह पौष पूर्णिमा, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और आखिरी स्नान महा शिवरात्रि के लिए भी 4-4 दिन टेनरियों को बंद करने के आदेश हैं। सभी स्नान के लिये 8 मार्च तक कुल 24 दिन टेनरियों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। यह व्यवस्था कानपुर, उन्नाव, कानपुर देहात और हरदोई के उद्योगों के लिए लागू रहेगी। टेनरियों पर नजर रखने के लिए डीएम की अध्यक्षता में टीम गठित की गई है। यह टीम समय-समय पर टेनरियों का औचक निरीक्षण करेगी, जिसमें संचालित होने वाली टेनरियों पर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में अगर गीला कार्य होता पाया जाता है तो टेनरी पर जुर्माना लगाया जाएगा। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि सभी टेनरी मालिकों को सख्त आदेश जारी हैं। स्नान पर्व के तीन दिन पहले से टेनरियां बंद रहेंगी। बीच-बीच में उन्हें खोलने की इजाजत दी गई है। प्रदूषण कारी उद्योग, सीईटीपी, एसटीपी, सीवेज नालों की टैपिंग, नालों में बायोरेमिडियेशन का स्थलीय निरीक्षण कर नजर रखी जायेगी। इसकी जानकारी उप्र नियंत्रण बोर्ड को भी देनी होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News