संवाददाता।
कानपुर। नगर में आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के गर्ल्स कॉमन रूम में रविवार को मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत एनसीसी और हॉस्टल काउंसिल ने मिलकर पोस्टर प्रतियोगिता एवं समूह चर्चा का आयोजन किया गया। इसका शीर्षक ‘महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता’ रहा। इस प्रतियोगिता में सभी हॉस्टल की छात्राओं ने प्रतिभाग किया और महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर समूह चर्चा कर अपने विचार रखे। समूह चर्चा के अनुसार सभी ने अलग-अलग विषय पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिखाया। छात्राओं ने माहवारी, साफ सफाई और महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में रंग-बिरंगे पोस्टर्स बनाएं। इस पोस्टर्स में उन्होंने मेंस्ट्रूअल कप के इस्तेमाल, मूड स्विंग्स, महावारी के बारे में चुप्पी तोड़ने, सैनिटरी पैड के सही इस्तेमाल आदि महिला सामान्य स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर अपने विचार रखें। इस प्रतियोगिता में एनसीसी की छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनुराधा कालानी ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए काउंसलिंग की। छात्राओं ने बताया कि पोस्टर्स के माध्यम से वह सहजता के साथ सभी विषयों को समझ सकी हैं, जिन्हें बाकी सब के साथ साझा कर सकते हैं, जो की अन्य स्थितियों में व्यक्त नहीं की जा सकती। इससे बाकी छात्राओं एवं महिलाओं को पता चलेगा कि वह अपनी परेशानियों में या स्वास्थ्य संबंधित विषयों में अकेली नहीं है। पोस्टर्स के माध्यम से महिलाएं यह समझ विकसित करेंगी कि वह यह सारी बातें अपनी सखी सहेलियां और अन्य लोगों के साथ बातचीत के द्वारा समझ सकती हैं।