November 22, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में एक महिला पार्षद की गांधीगिरी देखने को मिली है। अपने वार्ड में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों की शिकायत ना सुनने पर पार्षद ने जलकल ऑफिस पहुंचकर इंजीनियर की आरती उतारी। इतना ही नहीं महिला पार्षद ने अधिशाषी अभियंता को माला पहनाकर बताशे भी चढ़ाए। इसके अलावा इंजीनियर के सामने दीया और अगरबत्ती जलाकर पूजा की। शालू कनौजिया वार्ड नंबर 14 की पार्षद हैं। उनका कहना है कि बीते 6 दिनों से इलाके में ट्यूबवेल मोटर खराब पड़ी है। कई बार शिकायत करने के बाद भी जलकल जोन-3 के अधिशाषी अभियंता आरके यादव ने शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया। इलाके लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण गुस्सा होकर पार्षद शालू कनौजिया ने अधिकारी की आरती उतारी। वार्ड नंबर 14 से महिला पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि जूही गढ़ा शहीद पार्क में लगी ट्यूबवेल की मोटर बीते 6 दिनों से खराब पड़ी है। लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों को 5 हजार लोगों की समस्या सुनाई, दिखाई नहीं दे रही है। क्षेत्र के लोग हैंडपंपों पर लाइन लगाकर पानी भर रहे हैं। गंगा बैराज से भी पानी की सप्लाई बंद है। ट्यूबवेल ही एक मात्रा सहारा था, उसके भी खराब होने से विकराल समस्या खड़ी हो गई है। जूही गढ़ा शहीद पार्क में लगी ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से पानी की सप्लाई बाधित है। जूही गढ़ा के अलावा बम्बुरहिया और राखी मंडी की जल आपूर्ति भी पूरी तरह बंद है। बीते 3 दिनों से गंगा बैराज से भी जलापूर्ति नहीं हो रही है। तीनों इलाकों के लोगों को पानी के दर-दर भटकना पड़ रहा है। वहीं अब तक समस्या का समाधान ना होने पर अधिशाषी अभियंता आर के यादव ने बताया कि बजट की समस्या थी। इस कारण काम नहीं हो पाया। जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जिससे कि लोगों की समस्या दूर हो जाए। पहली बार चुनी गई महिला पार्षद शालू के विरोध-प्रदर्शन पहले भी चर्चाओं में रहे हैं। बीते दिनों क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के ना जलने की समस्या से परेशान होकर पार्षद खुद ही खंभे पर चढ़कर स्ट्रीट लाइट ठीक करने लगीं थी। जिसके बाद आनन-फानन नगर निगम अधिकारियों ने पहुंचकर स्ट्रीट लाइटें ठीक कराई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *