November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में अब महिलाएं भी सड़क पर ई-रिक्शा चलाती नजर आएंगी। ई-रिक्शा संचालन का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 25 महिलाओं को प्रमाण पत्र सौंपे गए। अब उन्हें ई-रिक्शा की खरीद के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए गए तो खुशी से चेहरे खिल उठे। नारी स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के तहत नरवल तहसील के लाला कालिका प्रसाद इंटर कालेज में महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए ई-रिक्शा संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। ई-रिक्शा संचालन का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी प्रशिक्षु महिलाओं को प्रमाण पत्र सौंपे गए। जनपद में लाला कालिका प्रसाद इंटर कालेज को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में चुना गया है, जहां विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया गया। पहले बैच में 25 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। इन सभी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को रोजगार देने के लिए जल्द ही सरकार की ओर से इनके खातों में 50 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाएगी। इसकी प्रक्रिया उद्योग निदेशालय की ओर से पूरी की जाएगी। कार्यक्रम समन्वयक नीरज कुमार ने बताया कि क्षेत्र की महिलाओं को मिशन शक्ति से जोड़कर सरकार द्वारा रोजगार उन्मूलक कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। हाईस्कूल पास महिलाएं और छात्राएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं। कार्यक्रम में लेक्ट्रिस ईवी प्रा. लिमिटेड के एएसएम मोहित दीक्षित, मिशन शक्ति कार्यक्रम की ट्रेनर साक्षी सिंह, अर्चना, दीपिका, कविता, सरिता, शशि प्रभा, सुलेखा, स्वाति, नेहा, दीप शिखा पांडेय, अंजली सविता, नीशू सविता, पिंकी श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, श्वेता, दीपिका आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *