84 वर्षीय माँ एवं बहन के साथ रहती है, अप्रिय घटना घटित होने के डर से नही उठा रही किसी का फ़ोन
स्वरूपनगर थाना प्रभारी का बयान : मीडिया सेल में बात करे, मुझे नही पता।
संवाददाता।
कानपुर। जहां एक ओर देश और राज्य की सरकारें महिला सशक्तिकरण के लिए रोजाना नए आयाम स्थापित करने में लगे हुए हैं। यहां तक कि राज्य के मुखिया का महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिए गए बेहद गंभीर बयान और आदेश को भी शासन और प्रशासन गंभीरता से नही ले रहा। जिससे उन बददिमाग पुरुषों के भी हौसले बुलन्द होते जा रहे हैं जिन्होंने महिलाओं को असहाय और असक्त समझने की मानशिकता बनाये हुऐ है।जिसमे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी अपनी भडास निकालने का अडडा बना रखा है। महिलाओं पर बेहद बेहूदा टिप्पणी करने वालों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही है। नगर में एक ताजा मामला प्रकाश में आया है जिसमें उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की महिला विंग की महाप्रबन्धक ने सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणियों के लिए एक शख्स के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवायी है। सोशल मीडिया पर महाप्रबन्धक के खिलाफ की गयी टिप्पणियों की शिकायत मुख्यमन्त्री पोर्टल पर भी की जा चुकी है। यूपीसीए की महिला क्रिकेट महाप्रबन्धक रीता डे कानपुर कमिश्नरेट के थाना स्वरूप नगर में बीते तीन दिन पूर्व अनुराग मिश्रा के खिलाफ धारा 504/506 में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है।
अपने दिए पुलिस को प्रार्थना पत्र मे उनका आरोप है कि अनुराग मिश्रा नाम का शख्स उनके मोबाईल फोन पर धमकी भरी कॉल करता है और फेसबुक और व्हाटसएप ग्रुप में भी उनके खिलाफ अभद्र भाषा का अनुचित प्रयोग किया है। यही नही उन्होंनें अनुराग को एक खतरनाक व्यक्ति भी बताते हुए नगर की पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग भी की है। यूपीसीए की महिला क्रिकेट महाप्रबन्धक प्रार्थिनी कु रीता डे पुत्री स्व भावतोष डे, निवासिनी 7/151. स्वरूप नगर, यूपीसीए में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत है एवं आकाशवाणी से सेवानिवृत्त है। प्रार्थिनी अर्न्तराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी रही हैं। जिसमे दसियों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में महत्वपूर्ण योगदान के साथ मे सफल भागीदारी रही है।
उन्होंने पुलिस को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनको विगत कई दिनों से अनुराग मिश्रा पुत्र आदित्य प्रकाश मिश्रा निवासी बसंत विहार नियर शेख फार्म हाऊस जिला उन्नाव, मो0नं0 7310248359, 9452527536 से उनके मोबाईल नम्बर 9935251918 पर फोन एवं वाट्सअप मैसेज करके परेशान कर रहा है एवं अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहा है। यही नही वह उनसे जबरदस्ती मोबाईल पर बात करने को कह रहा है। जबकि वह चयनकर्ता के पद पर नहीं हैं इसके बावजूद अनुराग मिश्रा ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से गन्दे एवं धमकी भरे मैसेज कर रहा है जिससे वह और उनका परिवार काफी मानसिक रूप से परेशान और दहशत में है।
उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाने से पूर्व इसकी शिकायत 1090 मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कर चुकी हैं जिसका नम्बर आई.जी./374287/2023 है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अनुराग मिश्रा बहुत खतरनाक व्यक्ति है और वह उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। उनके घर में कोई भी पुरुष सदस्य नहीं है एवं प्रार्थिनी अपनी 84 वर्षीय मॉं एवं बहन के साथ रहकर उनकी देखभाल करती है। इस बारे में उनसे बात करने की कई बार कोशिश कामयाब नही हो सकी। उनके मिलने वालों के मुताबिक वह इतना डरी हुयी हैं कि वह किसी का फोन तक रिसीव नही कर रही। जबकि महिलाओं की विशेष तौर पर सुरक्षा के लिए कसमें खाने वाले कानपुर कमिश्नरेट के स्वरूपनगर थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा से विश्ववार्ता समाचार पत्र द्वारा इस विषय पर कार्यवाही को लेकर पूछा गया कि 8 दिसंबर को रीता डे जी द्वारा एक मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है जिसमे उनके ऊपर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणीया और धमकी भरे फ़ोन कॉल का विवरण है इस विषय पर क्या कार्यवाही हुई है तो उन्होंने गैरजिम्मेदाराना अन्दाज में बोलते हुए बताया कि इस विषय पर मीडिया सेल में बात करे, मुझे नही पता।