July 10, 2025

कम नही हो रही भाजपा पार्षदों की गुंडागर्दी, भाजपा उतरी गुंडागर्दी पर।

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में एक भाजपा पार्षद की गुंडई का वीडियो सामने आया है। जिसमें चकेरी वार्ड-62 के भाजपा पार्षद भवानी शंकर राय एक दुकानदार को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। विवाद केवल 15 रुपए के लिए हुआ। दरअसल, दुकानदार ने सिगरेट का पैसा मांगा तो पार्षद भड़क गए। इसके बाद पार्षद ने धमकाया कि गांजा बेचने का आरोप लगाकर तुम्हें जेल भेजवा दूंगा। फिर दुकानदार और उसके बेटे को पीटने लगे। पार्षद के साथ मौजूद एक शख्स भी दुकानदार और उसके बेटे को थप्पड़ मारता है। विवाद के दौरान जब दुकानदार की पत्नी वीडियो बनाने लगी तो उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया गया। महिला से भी अभद्रता का आरोप है। दबंग पार्षद के डर से पीड़ित ने थाने में शिकायत नहीं की है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चकेरी के सनिगवां तिरंगा चौराहा पर अजय गुप्ता की परचून की दुकान है। अजय ने बताया कि उनके दुकान पर रविवार सुबह करीब 4 बजे बीजेपी पार्षद भवानी शंकर राय नशे में धुत दोस्तों के साथ सिगरेट खरीदने पहुंचे। आरोप है कि पहले तो जबरन दुकान खुलवाकर सिगरेट ली। फिर 30 रुपए की सिगरेट के सिर्फ 15 रुपए देकर जाने लगे। दुकानदार ने इसका विरोध किया तो पार्षद ने गाली-गलौज की। पार्षद ने उसे पीट दिया। इस दौरान दुकानदार बार-बार माफी मांगता रहा। लेकिन पार्षद और दबंगों ने एक नहीं सुनी। बीजेपी पार्षद भवानी शंकर राय के साथ उनके भाई भीमा शंकर भी मौजूद थे। जबकि मामले की सूचना पर चकेरी थाने की पुलिस भी पहुंची। लेकिन बगैर कोई कार्रवाई किए मौके से लौट गई। घटना पर बीजेपी पार्षद भवानी शंकर राय का कहना है कि दुकानदार पूरी रात दुकान खोलकर मादक पदार्थ की बिक्री करता है। दुकानदार ने कस्टम के एक अधिकारी के साथ मारपीट की थी। जिनकी जानकारी होने पर वह समझौता कराने के लिए गए थे। उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की है। चुनावी रंजिश के कारण उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रही है। चकेरी के भाजपा पार्षद भवानी शंकर राय सतीश महाना गुट के हैं। यशोदा नगर के पार्षद पति अंकित शुक्ला के बाद अब महाना खेमे के ही दूसरे पार्षद की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। भवानी शंकर राय की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कानपुर में भाजपा पार्षद इस कदर बेअंदाज हो गए हैं कि पब्लिक ही नहीं पुलिस से भी अभद्रता और बदसलूकी करने से नहीं चूक रहे हैं। चकेरी वार्ड 62 के पार्षद भवानी शंकर राय का 24 घंटे के भीतर ही दूसरा वीडियो भी सामने आ गया है। इसमें वह चकेरी थाने की सनिगवां चौकी इंचार्ज देवी शरण को चौकी के भीतर अपने समर्थकों के साथ घुसकर धमका रहे हैं। गाड़ी का चालान करने पर समर्थकों के साथ चौकी में घुस गए और चौकी इंचार्ज से अभद्रता करने के साथ ही बोल रहे कि तूने हाथ कैसे लगाया…माफी मांगो…। महाना गुट से जुड़े होने के चलते कोई भी थानेदार या पुलिस अफसर पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। ये वीडियो एक पुरानी घटना का बताया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News