संवाददाता।
कानपुर। नगर में साढ़ थाना क्षेत्र पर तैनात दो सिपाहियों का मवेशी लदी गाड़ी से वसूली करते वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वसूली करने के बाद सिपाही मवेशी लदी पिकअप जाने दे रहे है। मामले में घाटमपुर एसीपी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। साढ़ में शनिवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो सिपाहियों का मवेशी लदी पिकअप से वसूली करते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साढ़ थाने में तैनात दो सिपाही मवेशी लदी पिकअप को सड़क पर रोकते हैं। फिर एक सिपाही अपनी बाइक कुछ दूरी पर खड़ी करके मवेशी लदी पिकअप के पास जाता है। सिपाही के पिकअप के पास पहुंचते ही, एक युवक पिकअप से नीचे उतरता है। कुछ देर बाद सिपाही और युवक के बीच बातचीत होती है, उसके बाद युवक अपनी जेब से रुपए निकालकर सिपाही के हाथ में देता दिखाई दे रहा है। रुपए पाने के बाद सिपाही मवेशी लदी पिकअप को जाने देता है। उसके बाद सिपाही चलकर दूर बाइक में खड़े दूसरे सिपाही तक पहुंचता है फिर दोनों बात करके थाने की ओर निकल जाते है। वीडियो वायरल होने पर घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने वीडियो की जांच करवाने की बात कही है। घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया की वीडियो की जांच करवाई जा रही है। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।