संवाददाता।
कानपुर। नगर में मंदिर से आभूषणों की चोरी के मामले में पुलिस ने 50 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैन मंदिर श्वेतांबर में 29 सितंबर को आभूषणों और मुकुट की चोरी हुई थी। लाखों की चोरी के मामले में कलेक्टरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने तीन अभियुक्त को कानपुर के झकरकट्टी बस स्टैंड पर मुखबिर की सूचना पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिरासत में लिया। अभियुक्तों के पास से चोरी का माल बरामद हुआ है ,आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया गया है। नगर के कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनरलगंज में श्वेतांबर जैन मंदिर बना हुआ है। बिरहाना रोड में रहने वाले विजय कुमार शाह के द्वारा जैन मंदिर में हुई चोरी के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया की मंदिर में मूर्ति के आभूषण और मुकुट चोरी किए गए हैं। चोरी किए गए आभूषणों की कीमत 5 से 6 लख रुपए बताई गई थी। इसके बाद कलेक्टर गंज पुलिस लगातार चोरी के खुलासा करने के प्रयास में जुट गई थी।एसीपी निशंक शर्मा ने बताया किसी सीसीटीवी फुटेज और मंदिर में लगे सीसीटीवी की जांच के बाद घटना का खुलासा किया गया। सर्विलांस की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई, जिसकी वजह से तीनों अभियुक्त को सोमवार की भोर सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए तीनों अभियुक्त में से एक मंदिर में ही सेवादार का काम करता था। पकड़े गए अभियुक्त दुलारे, रामवृक्ष और दिलीप तीनों ही गोरखपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से चोरी किए गए आभूषण व मुकुट बरामद किए गए हैं। मुकदमे के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।