संवाददाता।
कानपुर। पूर्व पीएम व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती पर भाजपा पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस संगोष्ठी करने जा रही है। इसको लेकर प्रदेश नेतृत्व ने मुख्य वक्ता तय कर दिए हैं। कानपुर उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण के साथ पूरे कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में होने वाली संगोष्ठियों में दायित्व तय किया गया है। नगर में उत्तर और दक्षिण जिले में होने वाली संगोष्ठी को संबोधित करने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और जिला प्रभारी पकंज सिंह आयेंगे। वहीं ग्रामीण में जिला प्रभारी राधे श्याम पांडेय को जिम्मेदारी दी गई है। वह यहां मुख्य वक्ता होंगे।भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने शनिवार को बैठक कर कहा कि जन्म जयंती पर सभी 17 जिलों में आयोजित होने वाली वृहद संगोष्ठी में प्रदेश सरकार के मंत्री व वरिष्ठ पदाधिकारी मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे। कानपुर उत्तर और दक्षिण जिले में प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश उपाध्यक्ष व महानगर कानपुर के प्रभारी पंकज सिंह संबोधित करेंगे।ललितपुर जिले में अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, कानपुर ग्रामीण राधेश्याम पांडेय, कानपुर देहात अशोक राजपूत, औरैया आनंद सिंह, बांदा कमलावती सिंह, फतेहपुर प्रकाश शर्मा, कन्नौज सतपाल सिंह, बांदा रामकिशोर साहू, महोबा संजीव श्रंगऋषि, झांसी में संत विलास शिवहरे चित्रकूट अनिल यादव, हमीरपुर देवेश कोरी, जालौन अशोक जाटव सुशासन दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सह मिडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि उत्तर का कार्यक्रम जिला कार्यालय, दक्षिण का क्षेत्रीय कार्यालय और ग्रामीण का कार्यक्रम नंदरानी ग्रांड पटेल मंधना में होगा। वहीं 26 दिसंबर को वीर बालक दिवस पर जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व गोष्ठियों में सभी जिलों के भाजपा प्रभारी मुख्य रूप से भाग लेंगे। इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है। बैठक में पूनम द्विवेदी, अनिता गुप्ता, सुनील तिवारी, पवन प्रताप सिंह, जय प्रकाश कुशवाहा, गुरविंदर सिंह छाबडा, विकास दुबे, संदीप ठाकुर रहे।