October 15, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में भारतीय वायु सेना अनुरक्षण कमान के एओसी-इन-सी एयर मार्शल विभास पांडेय ने वायु सेना अस्पताल कानपुर का दौरा किया। उनके साथ एयर फोर्स फैमिलीज वेलफेयर एसोसिएशन (क्षेत्रीय), अनुरक्षण कमान की अध्यक्षा रुचिरा पांडेय भी साथ थी। एयर मार्शल विभास पांडेय को अस्पताल द्वारा सेवारत कर्मियों, पूर्व वायु सैनिकों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को प्रदान की जा रही चिकित्सा देखभाल व सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न विभागों का दौरा भी किया और मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल की चुनौतियों के प्रबंधन में अस्पताल कर्मियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जाना कि किस तरह से यहां के कर्मचारी क्या-क्या प्रयास कर रहे है। इस दौरान विभास पांडेय ने अस्पताल की चल रही विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लिया और अस्पताल द्वारा किए जा रहे भविष्य के विकास कार्यों के बारे में उन्हें जानकारी दी गई। उन्होंने सभी अस्पताल कर्मियों को संबोधित किया और कहा कि यहां पर आने वाले मरीजों के साथ एक परिवार की तरह व्यवाहर करें ताकि उन्हें यहां पर अकेलापन महसूस न हो सके। इसके अलावा उन्होंने अपनी निर्धारित भूमिका को पूरा करने में डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों पर पूरा भरोसा जताया। रुचिरा पांडेय ने अफवा (स्थानीय) उद्यमों के साथ-साथ वायु योद्धाओं के फैमिली वार्ड परिसर का दौरा किया। इस दौरान उनसे बातचीत भी की। उन्होंने वायु सेना परिवार कल्याण संघ (स्थानीय) के विभिन्न उपक्रमों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। संगिनियों को समय-समय पर आयोजित विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान विभास पांडेय व रुचुरा पांडेय ने पूरे परिसर की दौरा किया। मरीज को आने के बाद से उसे वार्ड तक सिफ्ट कराने तक के बारे में जानकारी ली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News