November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली एवं दीन दयाल शोध केंद्र, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में आगमी 2 व 3 दिसंबर को भारतीय इतिहास में आर्थिक दृष्टिकोण: कृषि, पशुपालन एवं वाणिज्य विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर के सभी राज्यों के लगभग 300 से ज्यादा इतिहास एवं पुरातत्त्व के विद्वान, विश्वविद्यालयों में कार्यरत प्राध्यापक, अनुसन्धान-केन्द्रों के संचालक, भूगोल, खगोल, भौतिशास्त्रादि अनेक क्षेत्रों के विद्वान तथा वैज्ञानिक एवं इतिहास में रुचि रखने वाले विद्वान, शोध छात्र आदि लोग प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के सह सचिव संजय ने दी। संगोष्ठी का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली के संगठन सचिव डॉ. बालमुकुंद करेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक रहेंगे। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि दो दिनों की इस सगोष्ठी में विभिन्न सत्रों में 50 से ज्यादा शोध पत्रों का वाचन होगा। उद्घाटन सत्र का कार्यक्रम वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सभागार, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में 2 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे होगा। प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, इतिहास संकलन समिति, कानपुर प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार मिश्र उपस्थित रहे। अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, इतिहास के क्षेत्र में कार्यरत विद्वतजनों का एक राष्ट्रव्यापी संगठन है जो इतिहास, संस्कृति, परम्परा आदि के क्षेत्र में प्रामाणिक, तथ्यपरक तथा सर्वांगपूर्ण इतिहास-लेखन तथा प्रकाशन आदि की दिशा में कार्यरत है। देश एवं विदेशों में रह रहे इतिहास एवं पुरातत्त्व के विद्वान्, विश्वविद्यालयों में कार्यरत प्राध्यापक, अध्यापक, अनुसन्धान-केन्दों के संचालक, भूगोल, खगोल, भौतिशास्त्रादि अनेक क्षेत्रों के विद्वान् तथा वैज्ञानिक एवं इतिहास में रुचि रखने वाले विद्वान इस कार्य से जुड़े हुए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *