संवाददाता।
कानपुर। नगर में भाजपा नेता ने कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ वाद कोर्ट में दाखिल कराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जाना, लगातार रैलियों में अपशब्दों का संबोधन करने के खिलाफ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत 6 कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कानपुर कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है । भारतीय जनता पार्टी के नेता और वाइस चेयरमैन मिनिस्ट्री आफ स्टेट ऑफ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय भारत सरकार रोहित सक्सेना ने कानपुर कोर्ट पहुंचकर परिवार दाखिल किया। रोहित सक्सेना ने कहा कि अपने वकील के साथ पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ की गई कांग्रेसियों की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर परिवार दाखिल कराया जा रहा है।लगातार चुनावी रैलियां में कई नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द इस्तेमाल कर रहे हैं । इसलिए गुरुवार को कोर्ट पहुंचकर राहुल गांधी,प्रियंका गांधी,पवन खेड़ा, रागिनी नायर ,अलका लांबा ,सुप्रिया श्रीनेत समेत 70 से 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ परिवार दाखिल कराया गया है। रोहित सक्सेना क्या अधिवक्ता ने बताया की कोर्ट में परिवार दाखिल हो गया है ।कोर्ट ने मामले में 4 दिसंबर की तारीख मिली है।