November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए नगर से 221 प्रतिनिधि पहुंचे हैं। इसमें महापौर, विधायक, सांसद, विधान परिषद सदस्य, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा विस्तारक, नगर पालिका, नगर पंचायत व जिला पंचायत के अध्यक्ष मोर्चा व प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक क्षेत्र की महामंत्री (मुख्यालय प्रभारी) लोकसभा कलस्टर प्रभारी को शामिल हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल समेत अन्य नेता एक साथ शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने बताया कि सूचीबद्ध नेताओं में कौन पहुंचा और कौन नहीं, इसकी भी मॉनिटरिंग की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू को जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और गृहमंत्री अमित शाह मौजूद हैं। हर लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी एक बड़ा राष्ट्रीय अधिवेशन करती है। 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले भी बीजेपी ने रामलीला मैदान में बैठक की थी, जहां नरेंद्र मोदी का ऐसा ऐतिहासिक भाषण हुआ कि 30 वर्षों के बाद पहली बार भारत में एक स्थाई सरकार बनी है। इसी तरह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले फिर से रामलीला मैदान में पार्टी ने राष्ट्रीय अधिवेशन किया था और ज्यादा संख्या में जीत के साथ केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार बनी थी। कानपुर से क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष कानपुर उत्तर दीपू पाण्डेय, दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा सहित 37 प्रमुख पदाधिकारी अपने-अपने साधनों से राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। महापौर प्रमिला पांडेय भी पहुंची हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि ये अधिवेशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने में सहायक सिद्ध होगा और लाखों कार्यकर्ताओं की ऊर्जा का संचार करेगा। अबकी बार 400 पार के नारे को भी बुलंद करेगा। कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले, विधायक सुरेंद्र मैथानी, सलिल विश्नोई, अरुण पाठक, नीलिमा कटियार, पूनम द्विवेदी, राधेश्याम पाण्डेय, दिनेश राय, पूर्व संगठन मंत्री केडी त्रिवेदी, अनिल मिश्रा, श्रीकिशन दीक्षित, दिवाकर मिश्रा, समेत सभी अन्य पदाधिकारी दिल्ली पहुंचे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *