November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर के कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग की जमीन पर नगर पालिका 36 दुकानों का निर्माण करा रही थी, डीएम के हस्ताक्षेप के बाद निर्माण कार्य की जांच हो रही है। भाजपा के जिला मंत्री ने यहां पर पहुंचे सांसद देवेंद्र सिंह भोले को शिकायत पत्र देकर नपा द्वारा मेला प्रांगण पर दुकानों का निर्माण करवाकर यहां पर मेला मैदान खत्म करने की शिकायत की है। सांसद से अधिकारियो से जांच करवाने को कहा है। घाटमपुर में गुरूवार को कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर पहुंचे सांसद देवेंद्र सिंह भोले से भाजपा के जिला मंत्री दलजीत सिंह ने शिकायत पत्र देकर कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में नगर पालिका के द्वारा 36 दुकानों का निर्माण करवाकर यहां पर मेला मैदान खत्म किया जा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियो से की गई है। उन्होंने सांसद देवेंद्र सिंह भोले को बताया की नगर पालिका उनका कहना है, की यह जमीन उनके नाम पर दर्ज है। जबकि भू अभिलेखों में जिस जगह पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। वह पर्यटन विभाग के नाम पर दर्ज है। हालाकि बीते दिनो उपनिदेशक पर्यटन ने पहुंचकर यहां पर जांच पड़ताल करने के साथ घाटमपुर एसडीएम रामानुज से जमीन की नाप करवाकर रिपोर्ट मांगी थी। जिससे यह साफ हो जाएगा, की नगर पालिका मंदिर की जमीन पर निर्माण करवा रही है या पर्यटन विभाग की जमीन पर। यहां पर दुकानों बनने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से लगातार शिकायत हो रही है। सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने घाटमपुर एसडीएम से जांच करवाने को कहा है। घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने बताया की पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है। जांच के बाद स्थित साफ हो जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *