October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के साढ़ थाना क्षेत्र में थाना दिवस पर पहुंचे पीड़ित ने भू माफियाओं के खिलाफ पट्टे की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि बीते दिनों सड़क हादसे में बेटी की मौत के बाद सरकार द्वारा उसे जमीन का पट्टा दिया गया था। जिस पर भू-माफिया जबरन कब्जा कर रहे हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित ने साढ़ पुलिस से करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। एसडीएम ने जांच करवाने की बात कही है।साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी राजाराम निषाद के बेटे सुंदर लाल ने शनिवार को साढ़ थाने में आयोजित थाना दिवस में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत हुई थी। जिसमे उनकी बेटी भी शामिल थी। सरकार के द्वारा बीते दिनों उन्हें एक बीघा जमीन, रहने के लिए आवासीय मकान और पांच लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की थी। पीड़ित का आरोप है कि गांव निवासी दबंग भू-माफिया घसीटे और रामकिशोर पट्टे की जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर रहे हैं। जब पीड़ित ने दबंगों से कब्ज़ा करने का विरोध किया तो दबंगों ने कहा कि हम जमीन नहीं खाली करेंगे। जिसके साथ मारपीट करने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।साढ़ थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि राजस्व टीम को जांच के लिए कहा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।​​​​​​​ नरवल एसडीएम ऋषभ वर्मा ने बताया की टीम को भेजकर जांच कराएंगे। पीड़ित को पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाया जाएगा। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *