संवाददाता।
कानपुर। नगर के रेलबाजार में घर के बाहर कूड़ा फेंकने से मना करने पर पड़ोसी युवक ने चापड़ से हमला कर दिया। सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ चापड़ मारे। महिला जमीन पर गिरकर अचेत हो गई तो आरोपी भाग निकला। रेलबाजार पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। रविवार को आरोपी जेल भेजा जाएगा। रेलबाजार में रहने वाले सोमनाथ सिंह के घर में पत्नी सीमा और बेटा दर्शित सिंह है। बेटा दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। सोमनाथ ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला ऋषभ राजपूत आए दिन घर के बाहर कूड़ा और गंदगी फेंक देता था। सीमा को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी कि कोई डस्टबिन के अलावा घर के बाहर गंदगी फैलाए। इसके चलते सीमा पड़ोसी ऋषभ के कूड़ा फेंकने की हरकत का अक्सर विरोध करती थीं। शनिवार को भी हमेशा की तहर सीमा ने ऋषभ को कूड़ा फेंकने पर टोका तो वह भड़क उठा। उन्हें अकेला देखकर घर के भीतर से चापड़ निकाल लाया। सीमा घर के भीतर भागीं तो पीछे से घर के भीतर घुस गया और चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सीमा के सिर, चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला किया। जब वह जमीन पर अचेत होकर गिर पड़ीं तो मरा समझकर मौके से भाग निकला। चीख-पुकार सुन पड़ोसी दौड़े और मामले की जानकारी पुलिस व परिवार के लोगों को दी। सूचना पर रेलबाजार पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। मौके से साक्ष्य जुटाने के साथ ही पुलिस ने चंद घंटे में ही आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया। रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला सीमा सिंह के बेटे दर्शित सिंह की तहरीर पर आरोपी ऋषभ के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। देर रात उसे अरेस्ट भी कर लिया है। रविवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। महिला के बेटे ने बताया कि चापड़ के हमले से उनकी मां सीमा के सिर और चेहरे के साथ ही जबड़े पर गंभीर चोट आई है। सर्वोदय नगर स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उनकी हालत बेहद नाजुक बताई है। हमले के बाद से इलाके के लोगों में दहशत और आक्रोश है। मोहल्ले के लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।