संवाददाता।
कानपुर। नगर में साउथ सिटी के बर्रा और गुजैनी में बुधवार दोपहर बाइक सवार लुटेरों ने ताबड़तोड़ एक के बाद एक दो महिलाओं से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पीछा करने का प्रयास किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचा तान दिया। इसके बाद आराम से तमंचा लहराते हुए हाईवे पर भाग निकले। अब बर्रा और गुजैनी थाने की पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की तलाश कर रही है। एलआईजी-2 अंबेडकर नगर गुजैनी में रहने वाली जय देवी ने बताया कि बुधवार दोपहर को वह किसी काम से घर के पास कुछ काम से जा रही थीं। तात्याटोपे नगर पुलिस चौकी के पास पीछे से आए नीले रंग की अपाचे बाइक सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर चेन लूट लिया। चेन खींचने से महिला की गर्दन में चोट भी आ गई। महिला की चीख सुन स्थानीय दुकानदार प्रताप कबाड़ी और सचान ट्रेडर्स के मालिक मनीष पटेल ने पीछा करने का प्रयास किया तो लुटेरों ने तमंचा तान दिया। कहा पीछे हट जाओं नहीं गोली मार देंगे। इससे दोनों अपनी जान बचाते हुए रुक गए और बाइक सवार लुटेरे हाईवे की तरफ भाग निकले। लूट की जानकारी मिलते ही गुजैनी एसओ, एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जांच करने पहुंची। बर्रा जरौली की रहने वाली देववती देवी ने बताया कि बुधवार दोपहर को वह कर्रही बाजार की तरफ से जा रही थीं। इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उनकी चेन लूट ली। इसके बाद तमंचा लहराते हुए मौके से भाग निकले। महिला की चीख सुन बाजार में मौजूद लोगों ने पीछा करने का प्रयास किया लेकिन तमंचा देखकर सभी रुक गए। सूचना पर बर्रा थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। महिला ने बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। एक के बाद एक दो लूट की वारदातें होने के बाद बर्रा और गुजैनी पुलिस के साथ ही एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा मौके पर जांच करने पहुंची। सीसीटीवी जांच के दौरान पाया गया कि बाइक सवार एक ही लुटेरों ने दोनों लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की तलाश की जा रही है। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि दोनों थानेदारों को रिपोर्ट दर्ज करके संयुक्त टीम बनाकर लुटेरों की अरेस्टिंग का आदेश दिया गया है। जांच के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज लुटेरों के सामने आए हैं। कद-काठी और गाड़ी नंबर के आधार पर दोनों की तलाश की जा रही है।