संवाददाता।
कानपुर। नगर के सरसौल स्टेशन के पास बन रहे आरओबी पर फर्राटा भरने का ख्वाब जल्द पूरा हो सकता है। अगर सब कुछ ठीक रहा और पुल का निर्माण मौजूदा रफ्तार से चलता रहा तो मार्च-अप्रैल के महीने में यह बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज चालू हो जाएगा। इस आरओबी के चालू होने के बाद नरवल तहसील के साथ साढ़ में निर्माणाधीन डिफेंस कॉरीडोर और जहानाबाद, फतेहपुर की ओर से प्रयागराज नेशनल हाईवे पर पहुंचना आसान हो जाएगा। बताते चलें कि सबसे व्यस्ततम दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर सरसौल स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास अभी तक रेलवे क्रॉसिंग थी, जो हर घंटे में लगभग 20 से 30 मिनट तक बंद रहती थी। इसकी वजह से प्रयागराज हाईवे से नरवल तहसील मुख्यालय सहित साढ़ और जहानाबाद की ओर जाने वाले लोगों को जाम के कारण जूझना पड़ता था। मार्च 2021 में तत्कालीन औद्योगिक विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सतीश महाना और अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले की पहल पर रेलवे ओवरब्रिज को मंजूरी मिली थी और निर्माण के लिए बजट पास कर दिया गया था। शुरुआत में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की समय सीमा डेढ़ वर्ष थी, लेकिन कुछ अड़चनों के कारण यह अपने निर्धारित समय पर बनकर तैयार नहीं हुआ। पिछले दिनों इस रेलवे ओवरब्रिज के सुस्त निर्माण को लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं मौजूदा उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने अफसरों से नाराजगी जताई थी, जिसके बाद रेलवे और सेतु निर्माण निगम के अफसरों ने उन्हें मार्च-अप्रैल तक पुल के चालू होने का भरोसा दिलाया था। उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्य उप यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह ने भी इस बात का भरोसा दिया कि क्षेत्रीय जनता और मार्ग से गुजरने वाले लोगों की समस्याओं को देखते हुए मार्च के मध्य या अप्रैल की शुरुआत तक हर हाल में काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गार्डर रखने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। बंबुरिहा और फुफुआर गांव की ओर से सड़क की रिटेनिंग वाल लगाकर मिट्टी भराई का कार्य भी शुरू हो चुका है। सरसौल स्टेशन निवासी विनीत कुमार ने बताया कि ओवरब्रिज चालू होने से आसपास गांव के ग्रामीणों सहित सैकड़ों गांव के लोगों को राहत मिलेगी। इस सम्बंध में उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज का लगभग 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। कुछ अड़चने है जल्द ही उन्हें भी पूर्ण कर लिया जाएगा।