November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बगीचे में एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच पड़ताल शुरू की। वहीं जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देखकर चीख-पुकार मच गई। उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में गंगा किनारे स्थित भगन पुरवा गांव निवासी लेखराज पुत्र चन्दन खेती-बाड़ी का काम करते थे। मंगलवार सुबह अरौल थाना क्षेत्र में गिलवट अमीनाबाद गांव के निकट गंगा किनारे मौजूद बगीचे में युवक का आम के पेड़ में अंगौछे के सहारे फांसी पर शव लटका मिला। खेतों की तरफ पहुंचे ग्रामीणों ने घटना देख मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। कुछ ही देर में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों की मदद से शव को फांसी के नीचे उतरवाया गया। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। घटना की जांच पड़ताल में ड्यूटी पुलिस ने मृतक की पट्टी विद्यावती दोनों बेटे परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक चिलम पीने के आदी था। इसके लिए वह साथियों के साथ कभी हाईवे पुल से तो कभी नाव से गंगा नदी के दूसरे किनारे पर आ जाया करता था। मौके पर पहुंचे परिजनों के अनुसार मृतक कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार के अनुसार प्रथम द्रष्टया आत्महत्या का मामला रहा है। परिजनों की तरफ से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *