संवाददाता। कानपुर। नगर के पुलिस कमिश्नर ऑफिस परिसर में खड़ी पुलिस की बाइक की डिग्गी से गांधी जयंती वाले दिन एक बंदर ने शराब की बोतल निकाली। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बंदर को खदेड़ा और पुलिस वाले ने उठाकर शराब की बोतल को दोबारा डिग्गी में डाल दिया। यह सीन देखकर पुलिस ऑफिस में पुलिस कर्मियों ने खूब मजा लुटी, कोई बोला गांधी जयंती पर ठेके बंद है तो पूरा इंतजाम एडवांस है। तो कोई बोला कि बंदर ने पोल खोल दी। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कानपुर पुलिस ऑफिस में सोमवार को बंदर की हरकत ने पुलिस कर्मी की पोल खोलकर रख दी। गांधी जयंती पर शराब की दुकानों पर बंदी होने के चलते एक पुलिस कर्मी ने शराब की दो बोतल पहले ही खरीद ली और पुलिस ऑफिस लेकर चला आया। उसकी बाइक की डिक्की में शराब की दोनों बोतल रखी हुई थी।पुलिस ऑफिस कैंपस में बंदरों की धमाचौकड़ी के बीच एक बंदर ने बाइक की डिक्की शराब की बोतल निकाली और खोलने की कोशिश करने लगा। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बंदर को खदेड़ा और शराब की बोतलें उठाकर दोबारा डिक्की में रख दी। लेकिन इस घटनाक्रम से पुलिस कर्मी की हरकत सामने आ गई कि ऑफिस कैंपस में वह शराब की बोतले लेकर चला आया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने साथी की इस हरकत पर उसका मजाक भी उड़ाया। फिलहाल, बंदर की इस करतूत ने पुलिस कर्मी की पोल खोल दी और अब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हाे रहा है।