October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में एक सामाजिक संस्था ने मंडलायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप कर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग है। सोमवार को संस्था के लोगों ने फूलबाग नयागंज मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। मंडलायुक्त ने ज्ञापन पर विचार किए जाने की बात कही है। सिविल लाइन स्थित कमिश्नर कानपुर के ऑफिस सामाजिक संस्था के लोग पहुंचे। संस्था के पदाधिकारी सुरेश गुप्ता ने बताया की मंडलायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि शहर में बन रहे फूलबाग मेट्रो स्टेशन के नाम में परिवर्तन किया जाए।सुरेश गुप्ता का कहना है कि फूलबाग स्थित मेट्रो स्टेशन का नाम फूलबाग नयागंज मेट्रो स्टेशन रखा गया है। जिसकी वजह से शहर के लोगों और बाहर से आने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि फूलबाग से नयागंज की दूरी तकरीबन डेढ़ किलोमीटर है, ऐसे में भ्रमित होकर लोग फूलबाग मेट्रो स्टेशन पर उतर जाएंगे। जहां से नयागंज काफी दूर है। संस्था के लोगों ने इस मेट्रो स्टेशन का नाम महात्मा गांधी मेट्रो स्टेशन रखे जाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस मार्ग को महात्मा गांधी मार्ग कहा जाता है। इसलिए इसका नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर होना चाहिए। उन्होंने बताया की मंडलायुक्त ने संस्था द्वारा की गई मांग पर विचार करने की बात कही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *