संवाददाता।
कानपुर। नगर निगम की नाक के नीचे ही अवैध पार्किंग के नाम पर वसूली का खेल चल रहा है। शासनादेश के मुताबिक पूरे नगर में फुटपाथ पर पार्किंग बंद हैं। लेकिन बावजूद इसके मोतीझील कैंपस के रोड किनारे स्थित फुटपाथ पर गाड़ियों से अवैध तरीके से पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। मोतीझील लॉन में चल रहे दीपावली मेले के बाहर रोड किनारे फुटपाथ पर अवैध पार्किंग से हर दिन हजारों रुपए वसूले जा रहे हैं। हैरत की बात यह है कि इस खेल की जानकारी नगर निगम के अफसरों को भी है। ऐसा तब है जब नगर निगम से कोई भी पार्किंग का टेंडर लंबे समय से नहीं खुला है। कारगिल पार्क से लेकर ई चार्जिंग स्टेशन तक फुटपाथ पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों से अवैध पार्किंग के नाम पर 20 रुपए और 30 रुपए प्रति घंटा वसूला जा रहा है। मोतीझील लॉन में दीपावली मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें हर दिन हजारों लोग वहां घूमने व खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा कारगिल पार्क में हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं। उनसे भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। दीपावली मेले में आने वाले लोगों को पर्ची लगाकर जबरन वसूली की जाती है और पैसा न देने पर लोगों के वसूली करने वाले लोग अभद्रता भी करते हैं। अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल चौहान से मामले की शिकायत हुई तो उन्होंने मौके पर जोनल अधिकारी को भेजा। अधिकारियों की गाड़ी पहुंचते ही अवैध वसूली करने वाले भाग निकले। मामले में अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल चौहान ने बताया कि नगर निगम के संपत्ति विभाग से मोतीझील लॉन 5 दिन के लिए किराए पर दिया गया है। पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं दी जाती है और न ही पार्किंग शुल्क वसूलने की इजाजत दी जाती है। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। अवैध पार्किंग में दी जा रही पर्ची तीन रंग की हैं। गुलाबी, हरी और पीली पर्ची हैं। जिसमें न तो पार्किंग का रेट लिस्ट है और न ही ठेकेदार का नाम पता व मोबाइल नंबर है। अफसरों के मुताबिक नगर निगम ने शहर में फुटपाथ पर स्थित सभी पार्किंग को निरस्त कर दिया है।