संवाददाता।
कानपुर। नगर के फूलबाग में लगने वाली फल मंडी को शिफ्ट कराने पहुंचे नगर निगम अधिकारियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मंडी में पहुंचे बुलडोजर को देखकर फल विक्रेता भड़क गए और जमकर हंगामा किया। इस बीच फल विक्रेताओं को जानकारी मिली कि नानाराव पार्क में नगर आयुक्त मौजूद हैं, इस पर सभी लोग वहां पहुंचे तो पार्क में तैनात गार्ड ने नानाराव पार्क का गेट बंद कर दिया। इससे आक्रोशित फल विक्रेता मौके पर ही डटे रहे। काफी देर चले हंगामे के जब गेट खोला गया तो फल विक्रेता नगर आयुक्त की गाड़ी के आगे आ गए और रास्ता रोक दिया। फल विक्रेताओं के हंगामे को देखकर नगर आयुक्त नानाराव पार्क के दूसरे गेट से गाड़ी छोड़कर वापस चले गए। इस बीच सूचना पाकर नगर निगम के जोनल अफसर विद्यासागर यादव मौके पर पहुंच गए, तो नगर आयुक्त की गाड़ी के आगे खड़े फल विक्रेताओं ने उनके सामने भी विरोध जताया। फल विक्रेताओं का कहना था कि तत्कालीन मंडलायुक्त राजशेखर के समय हुई बैठक में फल मंडी को पास किया गया था, लेकिन अब नगर निगम अधिकारी इसे शिफ्ट करने की बात कर रहे हैं। फल विक्रेताओं का कहना था कि उन्हें ऐसी जगह शिफ्ट किया जा रहा है, जहां पर नगर निगम का डंप है। उनका कहना था कि कूड़ा अड्डा के बगल में उनका व्यापार चौपट हो जाएगा। नगर निगम के जोनल अफसर विद्यासागर यादव ने बताया कि फल विक्रेताओं से बातचीत चल रही है। फल विक्रेताओं को जहां जगह दी जा रही है, वह उस जगह पर जाने को तैयार नहीं हैं।