January 21, 2026

संवाददाता
कानपुर।
रावतपुर में प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने देर शाम फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने 112 नंबर डायल करके घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही रावतपुर थाने का फोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जाँच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
रावतपुर थाना क्षेत्र के आनन्द नगर निवासी राकेश तिवारी प्रॉपर्टी डीलर हैं। परिवार में पत्नी संध्या तिवारी के अलावा बेटियां नायरा, भूमि व बेटा डुग्गु है। राकेश तिवारी ने बताया कि बड़ी बेटी भूमि किसी काम से बाहर गई थी। घर पर छोटी बेटी नायरा और बेटा घर पर था। कुछ देर बाद जब बेटी घर आई तो पत्नी का कमरा अंदर से बंद था।
काफी देर तक जब वह कमरे से वापस नहीं आई तो बेटी बुलाने गई। दरवाजा अंदर से बंद था। बेटी देर तक दरवाजा खटखटाती रही, मगर अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो बेटी ने फोन कर घटना कि जानकारी दी। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों कि मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए।
अंदर पत्नी का शव फंदे से लटकता देख सभी के होश उड़ गए। परिजनों ने आनन-फानन में 112 नंबर डायल कर घटना कि सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही रावतपुर थाने का फ़ोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना की गहनता से पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। पुलिस को मौके से ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे यह प्रतीत हो सके की महिला ने आत्महत्या क्यों की। परिजनों से भी पूछताछ की गई है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई। अगर कोई तहरीर मिलती है या आरोप लगते हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

Related News