संवाददाता।
कानपुर। नगर के नरवल कस्बा स्थित मां रावल देवी मन्दिर के पास प्राचीन तालाब का जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने निरीक्षण किया। अवैध कब्जे हटाकर तालाब के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराने का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया। इस प्राचीन तालाब को पुनर्जीवित करने की पहल विधानसभा अध्यक्ष व महाराजपुर क्षेत्र से विधायक सतीश महाना के प्रतिनिधि सुरेन्द्र अवस्थी ने किया था। उन्होंने तालाब को पुनर्जीवित करने के लिए लिखित पत्र देकर शासन के अधिकारियों को अवगत कराया था। जिसके बाद जिलाधिकारी विशाख जी ने नरवल कस्बे के प्राचीन तालाब का निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह तालाब कभी दो हेक्टेयर में फैला हुआ था। लेकिन इसकी जमीन पर अवैध कब्जे के कारण यह सिकुड़ कर काफी छोटा हो गया है। तालाब की स्थिति देखकर डीएम ने बीडीओ सरसौल को निर्देश दिया कि इसके आसपास से अवैध कब्जे हटाकर साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए तथा बाजार के कूड़े को तालाब में न डाला जाए। उस कूड़े को आरआरसी सेंटर ले जाया जाए। सरसौल बीडीओ विनायक सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश पर कार्य किया जा रहा है। जल्द ही प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।