संवाददाता।
कानपुर। नगर में सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मातृ एवं शिशु मृत्यु अनुपात को कम करने के साथ-साथ धात्री माताओं और बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के साथ अच्छा पोषण प्रदान करने के लिए परिपूर्ण है। योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों का पंजीकरण करने के लिए “विशेष पंजीकरण अभियान” 16 जनवरी तक चलेगा। इसके अंतर्गत गर्भवती एवं धात्री माताओं को प्रथम सन्तान एवं द्वितीय सन्तान (लड़की) होने पर लाभ दिए जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण पर जोर दिया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की सचिव पिंकी जोवल ने इस सम्बन्ध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस पखवाड़े के दौरान जनजागरुकता के कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही पहली व दूसरी बार बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के आवेदन अभियान के तहत लिए जाएं और सभी कार्रवाई पूर्ण करके उनके भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जाए। योजना के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमित रस्तोगी ने बताया कि गर्भधारण से 570 दिन के अन्दर लाभ के लिए पंजीकरण किया जा सकता है। साथ ही पहली बार मां बनने वाली गर्भवती के लिए मिलने वाली राशि केवल दो किस्तों में देय होगी, जिसमें प्रथम किश्त 3000 रुपये एवं द्वितीय किश्त 2000 रुपए के रूप में लाभार्थी के पंजीकृत बैंक खाते में भेजी जाती है। वहीं, अब नई व्यवस्था के अन्तर्गत द्वितीय संतान बालिका होने पर धनराशि 6000 रुपए एकमुश्त दी जाएगी। इसमें शिशु के जन्म से 270 दिन के अन्दर लाभ के लिए पंजीकरण किया जा सकता है। द्वितीय संतान बालिका यदि एक अप्रैल 2022 को या उसके बाद जन्म लेने की दशा में लाभ के लिए पंजीकरण किया जा सकता है। प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के जिला कार्यक्रम सहायक नियाज अहमद ने बताया की यदि किसी भी जनपदवासी को इस योजना से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है। इसके अलावा उन्होंने बताया की उनके मोबाइल नंबर 8317055541 पर भी आप कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए नगरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा सकता है। ग्रामीण स्वास्थ्य इकाइयों पर बीपीएम, बीसीपीएम, एमसीटीएस ऑपरेटर, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा सकता है।