
संवाददाता।
कानपुर। नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नव मतदाता सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नवमतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका नाम ऐसे समय में मतदाता सूची में दर्ज हुआ है जब देश अपने अमृत कल से गुजर रहा है।युवाओं से कहा कि अगले 25 साल आप और भारत दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आपको अगले 25 साल अपना और भारत दोनों का भविष्य तय करना है। कानपुर में उत्तर जिले में 4 विधानसभा सीसामऊ, कल्याणपुर, आर्यनगर, गोविंद नगर में 8 स्थानों पर नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। अर्मापुर पीजी कॉलेज में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष दीपू पाण्डेय, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक ने युवा मतदाताओं को सम्बोधित किया। संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदैव ही देश के युवाओं की बात हर मंच से रखते हैं। देश का युवा समृद्धशाली एवं प्रतिभावान होगा वह देश विश्व में अपनी पहचान बनाएगा। देश के विकास में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। आपको मताधिकार का प्रयोग करने से पहले यह भी सोचना चाहिए किस देश को विकासमुखी बनाने में कौन सा राजनीतिक दल आगे बढ़ रहा है। कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि युवा नव मतदाता ही देश का भाग्य विधाता है। वोटर जागरूकता के अभाव में युवा वोट देने से पीछे रहे क्योंकि युवा देश का भविष्य है ऐसे में युवा मतदाता ही आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी अग्रणी भूमिका में रहेगा। वीएसएसडी कॉलेज में कल्याणपुर विधानसभा में अकबरपुर लोकसभा के सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक नीलिमा कटियार, नीतू सिंह, संजीव पाठक बॉबी, अनिल दीक्षित, सीसामऊ विधानसभा में ओंकारेश्वर विद्यालय में भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी व उमेश निगम ने नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया






