संवाददाता।
कानपुर। उत्तर प्रदेश में बारिश थम चुकी है और अब कड़ाके की सर्दी शुरू होगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 दिन बाद यानी 11 दिसंबर से सर्दी बढ़ेगी। तापमान में औसतन 2 से 4 डिग्री तक की कमी हो सकती है। इसकी वजह है कि पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के करीब पहुंच रहा है। इससे पहाड़ों में बर्फबारी की शुरुआत होगी। असर गंगा के मैदानी इलाकों में पड़ेगा। इसके अलावा, मौसम विभाग ने शनिवार को यूपी के 17 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दिसंबर के तीसरे हफ्ते से कोहरा और बढ़ेगा। ऐसे में वाहन चालक को सावधानी से ड्राइव करने की सलाह दी है। कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, अभी तक यूपी में न्यूनतम पारा 8°C तक रिकॉर्ड किया गया है। जबकि पिछले साल तक दिसंबर के सेकंड वीक तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम पारा 6 से 7°C तक पहुंच जाता था। लेकिन, इस हफ्ते के बाद कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा।शहरों का तापमान तेजी से नीचे गिरने लगा है। दरअसल, उत्तर-पश्चिम की ओर से उठने वाली हवाओं की कंटीन्यूटी बनना शुरू हो गई। इससे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। शीतलहर भी चल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, आगरा, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ और देवरिया में शनिवार को घना कोहरा रहेगा। वहीं, हवा में नमी अधिक होने से ओस में भी बढ़ोतरी होगी। वहीं, बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो गोरखपुर, वाराणसी मंडल में दिन के तापमान से काफी कमी दर्ज हुई। वाराणसी मंडल में दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। जबकि मेरठ, मुरादाबाद में सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। प्रदेश में अधिकतम तापमान के मामले में बहराइच टॉप पर रहा, यहां 27 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। जबकि सबसे ठंडा शहर मुजफ्फरनगर रहा। यहां 8.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। वहीं, अयोध्या मंडल में सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। जबकि गोरखपुर, कानपुर मंडल के न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।