संवाददाता।
कानपुर। नगर में फजलगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार प्रतिरक्षा कर्मी और उनके साथ में मौजूद मौसी से लुटेरों ने झपट्टा मारकर 55 हजार रुपए लूट लिया। छीना-झपटी के दौरान बाइक सवार प्रतिरक्षा कर्मी की मौसी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर फजलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया। पुलिस लूट की रिपोर्ट दर्ज करके बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। बर्रा दामोदर नगर में रहने वाले विशाल ने बताया कि वह सीओडी में स्टोर कीपर हैं। 7 दिसंबर को वह अपनी मौसी सुशीला देवी को लेकर घर से शारदा नगर के निजी अस्पताल जा रहे थे। सुशीला देवी के देवर धर्मवीर का ऑपरेशन होना था। देवर के लिए इलाज को पैसे देने के लिए 55 हजार रुपए घर से लेकर निकली थीं। विशाल ने बताया कि फजलगंज चौराहे के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने मौसी से झपट्टा मारकर उनका पर्स छीन लिया। छीना-झपटी के दौरान बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। जबकि बाइक सवार बदमाश पर्स लेकर भाग निकले। राहगीरों ने उन्हें दौड़ाने का प्रयास किया तो तमंचा लहरा दिया। इससे सभी लोग पीछे हट गए। सूचना पर फजलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सुशीला देवी का प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद विशाल की तहरीर पर बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ शुक्रवार को लूट की रिपोर्ट दर्ज की है। डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। उधर अस्पताल में भर्ती सुशीला देवी के देवर धर्मवीर का पैसा नहीं जमा हो पाने के चलते ऑपरेशन देरी से हुई। धर्मवीर ने उधार 55 हजार रुपए मांगे थे, लेकिन लूट होने के बाद फिर रिश्तेदारों ने किसी तरह मदद करके 55 हजार रुपए दिया। तब जाकर उनका ऑपरेशन हो सका।






