November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
घाटमपुर तहसील में शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। कानपुर डीएम, सीडीओ, एसीपी और एसडीएम समेत अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। तहसील दिवस में एक फरियादी कटे पेड़ की टहनी लेकर डीएम के सामने पहुंच गया। उसने राजस्व निरीक्षक पर सरकारी ज़मीन पर कब्जे का आरोप लगाया है। यह सुनकर डीएम ने राजस्व निरीक्षक पर विभागीय कार्रवाई करने को कहा है। तहसील दिवस में कुल 136 शिकायतें आईं। जिसमें से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील दिवस पर कानपुर डीएम विशाख जी अय्यर, सीडीओ सुधीर कुमार, घाटमपुर एसडीएम रामानुज, एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। यहां पर लोगों की शिकायतों को सुना जा रहा था। इसी दौरान घाटमपुर सर्किल क्षेत्र के हरदौली गांव निवासी गौरी शंकर कुशवाहा हाथों में कटे हुए पेड़ लेकर पहुंचे। कटे पेड़ हाथ में देखकर अधिकारी दंग रह गए। गौरी शंकर ने कानपुर डीएम विशाख जी अय्यर को बताया की लगभग 65 वर्ष पहले उसके बुजुर्गों ने जमीन पर लगभग 60 फलदार वृक्ष लगाए थे। आरोप है कि घुरुवा खेड़ा गांव निवासी चंद्र किशोर और उनके बेटे हिमांशु ने वन विभाग और पुलिस से मिलकर जमीन में लगे लगभग 60 फलदार वृक्ष काट डाले। उन्होंने पुलिस से शिकायत की पर कोई कार्रवाई नही हुई। डीएम ने जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान यहां पर भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत फौजी और सभासद सत्यम सिंह ने डीएम को शिकायत पत्र देकर घाटमपुर ओवरब्रिज में लगी लाइट में बिजली कनेक्शन कराने को कहा, जिस पर डीएम ने घाटमपुर एक्सईएन झब्बू राम को फटकर लगाते हुए एक सप्ताह में कनेक्शन देने का निर्देश दिया।

घाटमपुर तहसील क्षेत्र के रामसारी गांव निवासी दीपेंद्र सिंह ने घाटमपुर तहसील दिवस में पहुंचकर गांव के किनारे स्थित बेस कीमती सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करके प्लाटिंग करने की शिकायत डीएम से की तो कानपुर डीएम विशाख जी अय्यर ने घाटमपुर एसडीएम रामानुज से रामसारी राजस्व निरीक्षक रामहित पाल पर विभागीय कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया। जांच के आधार पर राजस्व निरीक्षक पर कार्रवाई होगी। आज तहसील दिवस पर 78 राजस्व विभाग, 20 पुलिस विभाग, 2 नगर पालिका, 3 जल निगम, 2 कृषि विभाग, 3 समाज कल्याण, 21 ब्लॉक, 3 चलबंदी, 2 एडीओ और एक अन्य शिकायत को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया है। इस दौरान यहां पर राजस्व विभाग से संबंधित ज्यादा शिकायतें आई हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए हैं। मामले में कानपुर डीएम विशाख जी ने बताया कि यहां पर आई शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *