संवाददाता।
कानपुर। नगर में उर्स में चोरी करने जा रहे एक मोबाईल चोर गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से दो दर्जन से अधिक मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपियों लोगों के मोबाइल चोरी करते थे। बरेली में हुए उर्स में मोबाइल चोरी करने के बाद कानपुर में चल रहे उर्स में मोबाइल चोरी करने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। बिठूर थाना पुलिस में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस पश्चिम स्वॉट टीम और बिठूर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बिठूर थाना पुलिस ने परियर की तरफ से आ रहे दो आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से 35 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। इसके बाद आरोपियों को थाने लाया गया। एडीसीपी लखन सिंह यादव ने बताया की आरोपी भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर लोगों के मोबाइल चोरी करते थे। पूछताछ में मोहम्मद वासू और सलमान ने बताया कि उनके पास यह चोरी के मोबाइल जो बरामद हुए हैं। वह बरेली के उर्स से चोरी करके लाए हैं। उन्होंने बताया की दोनों कानपुर में चल रहे जाजमऊ के उर्स में जाकर मोबाइल चोरी करने का प्लान बनाकर आए हुए थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया, जिनके पास से चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।