November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में आज कानपुर काँग्रेस कमेटी ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इन्दिरा गांधी की 39 वीं पुण्यतिथि पर मेस्टन रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये कानपुर कांग्रेस कमेटी, कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि देश की एकता व अखण्डता के लिए इतनी बड़ी शहादत किसी से नही दी जो इंदिरा गांधी ने दी थी। इंदिरा गांधी जी एक बेहद साहसी, निडर और तत्काल ठोस निर्णय लेने वाली कुशल प्रशासक थी। इंदिरा गांधी जी अपने देश को बहुत प्यार करती थी। देश और विदेश मे उनके साहस की चर्चा आज भी मुक्त कंठ से की जाती है। वह कभी भी विदेशी शक्तियों से नही डरी। यही वजह थी कि दुनिया के 136 देशो ने उन्हें अपना नेता स्वीकार किया था। इस अवसर पर पूर्व विधायक भूधर नारायन मिश्रा ने कहा कि देश की एकता व अखण्डता के लिए इंदिरा जी की शहादत ने न केवल देश को मजबूत किया बल्कि अखण्ड भारत का जो स्वरुप आज हमारे सामने है वह इंदिरा गांधी की बदौलत परिलक्षित है। इंदिरा गांधी के राष्ट्र प्रेम एवं त्याग व तपस्या को भुलाया नही जा सकता। सभा को सम्बोधित करते हुये प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ चेयरमैन पवन गुप्ता ने कहा कि आज उनके शहादत के दिन हम कांग्रेसजनो को यह संकल्प लेना चाहिये कि हम उनके बताये हुये रास्ते पर चले और दूरदृष्टि, पक्का इरादा व अनुशासन के उनके मूलमंत्र को अपने जीवन मे उतारे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, निजामुद्दीन खां, नरेश त्रिपाठी, महेश मेघानी, तुफैल अहमद, राजकुमार यादव, अतहर नईम, लल्लन अवस्थी, रमाकांत मिश्रा, जियाउर्रहमान अंसारी, मदन मिश्रा, अफजाल अहमद, हाजी इम्तियाज रईस, पीएल विनोदिया, सुशील तिवारी, चन्द्रमणि मिश्र, हिमांशू मिश्रा, हरीश गुप्ता, मो0 आसिफ, रमेश विद्यार्थी, राधेश्याम कश्यप, विनय जायसवाल, रामचन्द्र गुप्ता, त्रिलोकी त्रिवेदी, शकील मंसूरी, जावेद जमील उस्मानी, इस्लाम सिद्दीकी, संतोष गुप्ता, संजय शाह, संजय सोनकर, अतहर मंसूरी, हाजी जलील अंसारी, दिनेश त्रिवेदी, सुनील ओमर, आसिफ इकबाल, संतोष मिश्रा, मो0 यूनुस, अलाउद्दीन शाह व राजेन्द्र बाल्मीकी आदि उपस्थित थें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *