संवाददाता।
कानपुर। नगर में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कमिश्नरेंट पुलिस बेहद अलर्ट मोड पर है। केंद्रों की सुरक्षा से लेकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने का पूरा इंतजाम किया गया है। यहां 110 केंद्रों पर 56 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने कानपुर पहुंचेंगे। इसके चलते कानपुर सेंट्रल स्टेशन और झकरकटी बस अड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ सॉल्वर गैंग की कमर तोड़ने के लिए एसटीएफ और क्राइम ब्रांच को तैनात किया गया है। एक-एक केंद्र पर निगरानी रहेगी और परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश करने वालों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के कानपुर में 110 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 56 हजार अभ्यर्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे। परीक्षा को सॉल्वरों गिरोह की धरपकड़ के लिए कानपुर की एसटीएफ यूनिट और क्राइमब्रांच अलर्ट मोड पर है। संदिग्ध केंद्रों पर सिविल वर्दी में एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और एलआईयू रेकी कर रही हैं। एक-एक केंद्र पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। पुलिस पूरी तरह से इस परीक्षा को कराने की तैयारी कर चुकी है। सेंधमारी की कोशिश करने वाले को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। पुलिस परीक्षा भर्ती में शामिल होने के लिए कानपुर में करीब 1 लाख लोग कानपुर पहुँचे। इसमें 56 हजार अभ्यर्थी और उनके साथ आने वाले परिवारीजनों को शामिल करके इतना अनुमान लगाया गया है। इसके चलते रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के साथ ही शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि मुख्य चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों से सेंटर की जानकारी परीक्षार्थी ले सकेंगे। पुलिस भर्ती परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 और शाम 3 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण निपटाने के लिए इंतजाम कमिश्नरेट पुलिस ने कर लिए हैं। दोनों लिखित परीक्षाएं दो- दो घंटे की होंगी। इस तरह रहेगी तैनाती 1000 से ज्यादा क्षमता वाले परीक्षा केंद्रों पर एसीपी तैनात किए गए हैं। 501 से 1000 तक क्षमता के केंद्रों पर इंस्पेक्टरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सेंटर के मेन गेट पर एक मुख्य आरक्षी, दो पुरुष और एक महिला पुलिस कर्मी रहेगी। एंट्री प्वाइंट पर ही एक्सेस कंट्रोल की समुचित व्यवस्था की जाएगी। मूल पहचान पत्र से ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपने साथ आधार कार्ड, इआधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस लेकर आएं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम में एक दारोगा की तैनाती होगी।