संवाददाता। कानपुर। नगर में एक दोस्त का हाथ लग जाने के कारण फ़ोन गिर गया तो उसने पहले दोस्त को जमकर पीटा फिर अपनी बाइक पर उठा कर उसे ले गया। घटना के चार दिन बीत चुके थे लेकिन कल्लू अभी तक घर नही लौटा था। परिजनों ने बहुत जाँच पड़ताल करके सीसीटीवी फुटेज जुटाए और फिर पुलिस के पास एफआईआर लिखवाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने नही लिखी। घटना के पांचवे दिन जब सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और उसने एफआईआर दर्ज करी। पूरा मामला बाबूपुरवा थाना क्षेत्र का है। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगाही भट्टा के पास रहने वाली रिंकी राठौर ने आरोप लगाया है कि उनका भाई कल्लू 1 अक्टूबर की दोपहर से वापस घर नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि उनका भाई कल्लू घर के बाहर था जब वह गोविंदा और विजय नाम के युवकों के साथ खड़ा था। इसी दौरान उसके हाथ से गोविंदा का मोबाइल गिरकर टूट गया। इसके बाद दोनों ने कल्लू को जमकर पीट दिया। कल्लू की बहन रिंकी ने बताया कि घटना के बाद मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव किया। गोविंदा और विजय वहां से चले गए। लेकिन दोबारा कल्लू को बाइक में बैठाकर अपने साथ ले गए। रिंकी ने आरोप लगाया कि तब से उसका भाई कल्लू वापस नहीं लौटा। 1 अक्टूबर की घटना के बाद से लगातार वह थाने के चक्कर लगा रही थी। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। गुरुवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने मामले में बाबूपुरवा थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।