संवाददाता।
कानपुर। नगर में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के चार्ज संभालने के बाद से पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है। थानेदार से लेकर डीसीपी तक सड़क पर उतरकर फुट पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के चार्ज संभालते ही कानपुर की पुलिस भी एक्टिव हो गई है। कमिश्नर चार्ज संभालने के बाद से लगातार शहर के थाने, डीसीपी, एसीपी ऑफिस समेत अन्य प्रमुख जगहों पर भ्रमण कर रहे हैं। इसके देखते ही कानपुर के साउथ सिटी, सेंट्रल, ईस्ट और वेस्ट जोन के डीसीपी से लेकर थाना प्रभारी तक एक्टिव हो गए हैं। साउथ सिटी रवींद्र कुमार ने साउथ में फुट पेट्रोलिंग की और सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसके साथ ही खुले में या कार में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। इतना ही नहीं होटल और ढाबो में शराब परोसने वालों पर शिकंजा कसा। इसी तरह ईस्ट, वेस्ट और सेंट्रल जोन में भी पुलिस ने फुट पेट्रोलिंग और नशेबाजी के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। इससे आम पब्लिक ने राहत की सांस ली है। कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। डीसीपी से लेकर थाना प्रभारी क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग करेंगे।