संवाददाता।
कानपुर। नगर में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट का चार्ज संभालते ही सीनियर आईपीएस अखिल कुमार एक्शन में आ गए। उन्होंने गुरुवार रात को चार्ज संभाला और शुक्रवार सुबह समय से दफ्तर पहुंच गए। सबसे पहले उन्होंने पुलिस कमिश्नर कैंपस में बने सभी दफ्तरों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही विभागों के प्रभारियों से कार्य प्रगति को लेकर पूछताछ भी की। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने चार्ज संभालने के बाद शुक्रवार को भी दोनों जेसीपी, सभी डीसीपी और अलग-अलग विभाग के प्रभारियों के साथ बैठक की। इतना ही नहीं राह चलते उन्होंने पुलिस कमिश्नर ऑफिस के पास गाड़ी रुकवाकर मोहल्ले के लोगों का फीडबैक भी लिया। रास्ते पर मिलीं महिलाओं, युवकों और दुकानदरों से बात करके उन्होंने कानपुर पुलिस की जमीनी हकीकत को जानने का प्रयास किया। इसके बाद उन्होंने क्राइमब्रांच के दफ्तर का निरीक्षण करने पहुंचे। डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल और एडीसीपी मनीष सोनकर से साइबर क्राइम से लेकर अन्य मामलों को लेकर पूछताछ की। इसके बाद साइबर थाने का निरीक्षण किया। साइबर थाना प्रभारी हरमीत सिंह से बात की। सुबह 10 बजे से लगातार कानपुर पुलिस कमिश्नर शहर के अलग-अलग हिस्से में मूवमेंट करके कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की कार्यशैली और आम पब्लिक के फीड बैक लेकर जमीन पर पुलिस की कार्यशैली को समझने का प्रयास किया।