संवाददाता।
कानपुर। साकेतनगर में पीले ईंटों को आपस में टकराते ही टूटने से गुस्साए पार्षद पति विजय गौतम ने फुटपाथ और नाली का निर्माण रुकवा दिया। क्षेत्रवासियों ने घटिया निर्माण सामग्री होने का आरोप लगाया। नगर आयुक्त को पत्र भेजकर जांच और कार्रवाई की मांग की गई है। बता दें कि 8 नवंबर को जोन 3 के अधिशासी अभियंता ने घटिया कार्य देख ठेकेदार पर 25000 रुपए जुर्माना लगाया था। नोटिस देकर घटिया निर्माण तुड़वाकर मानकों के अनुरूप कार्य करने के लिए कहा था, फिर भी घटिया कार्य होने से लोगों में रोष है। नगर निगम की तरफ से जोन 3 के वार्ड-18 (निरालानगर) में साकेतनगर डब्ल्यू 1 ब्लाक में सड़क के दाहिनी तरफ मंदाकिनी होटल से 150 मीटर दूर स्थित मकान नंबर-127 बटे 1 बटे 16 तक फुटपाथ और नाली बनवाई जा रही है। कार्य की लागत 9,98,229 रुपये है। यह कार्य ठेकेदार फर्म एसआरएस कंस्ट्रक्शन से कराया जा रहा है। पार्षद के मुताबिक 33% बिलो रेट पर टेंडर ठेकेदार ने लिया है। घटिया कार्य की शिकायत पर क्षेत्रीय पार्षद आरती गौतम के पति विजय मौके पर पहुंचे। विजय ने बताया कि ठेकेदार पानी पेटी ईटों से नाली बना रहा था। दो ईंट उठाकर आपस में लड़ाए तो टूट गए। आरोप लगाया कि ठेकेदार न तो वहां नाली मानकों के अनुरूप बना रहा और न ही फुटपाथ का निर्माण ठीक किया जा रहा है। उधर, नगर निगम जोन-3 के अधिशासी अभियंता अतुल पांडेय के अनुसार इस कार्य के लिए पड़े टेंडर को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने 29 सितंबर को स्वीकृत किया था। दूसरे दिन ही ठेकेदार को इसकी सूचना देकर अनुबंध कर कार्यादेश लेने और मानक के अनुरूप कार्य कराने के लिए कहा गया था, पर ठेकेदार ने अनुबंध कराए बिना ही कार्य शुरू कर दिया। 8 नवंबर को अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता के साथ निरीक्षण किया। मौके पर बन रही नाली में दोयम दर्जे के ईंट और बेस में मिट्टी मानक के अनुसार नहीं बिठाई गई थी। इसलिए उसी दिन इस फर्म पर 25000 रुपये जुर्माना लगाया गया। नोटिस देकर निर्देशित किया गया कि वहा कराए गए निर्माण को तुड़वाकर पुनः मानक के अनुसार कार्य कराया जाए। उधर, पार्षद ने इस वार्ड के अवर अभियंता सिद्धार्थ गौतम और ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया कार्य होने का आरोप लगाया है। नगर आयुक्त को पत्र लिखकर जांच, कार्रवाई की मांग की है।