October 15, 2025

संवाददाता।
कानपुर। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर में महापौर प्रमिला पाण्डेय ने फीता काटकर दीपावली मेले का शुभारम्भ किया। जिला नगरीय विकास अभिकरण ने मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में ‘‘दीपावली मेले’’ का आयोजन किया। महापौर ने परियोजना अधिकारी, डूडा व नगर मिशन प्रबंधक, डूडा के साथ दीपावली मेले में लगाये गये वेण्डर्स, स्वयं सहायता समूहों एवं बैंकों के स्टाल का भ्रमण किया तथा स्टालों पर उपलब्ध विभिन्न उत्पादों के विषय में जानकारी ली। इसके उपरान्त उन्होंने मेहन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता में लगायी गयी मेहन्दी एवं बनायी गयी रंगोली का अवलोकन किया। अवलोकन करने के बाद महापौर ने स्वनिधि वेण्डर्स को परिचय बोर्ड एवं डिजिटल लेनदेन करने वाले वेण्डर्स को प्रशस्ति पत्र एवं इनएक्टिव वेण्डर्स को बैंकों द्वारा स्वनिधि ऋण के साथ-साथ उपलब्ध कराये गये क्यूआर कोड का वितरण किया। आवेश खान, अपर नगर आयुक्त(तृतीय), नगर निगम, कानपुर नगर व तेज कुमार, परियोजना अधिकारी, डूडा द्वारा मेहन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले महिलाओं को प्रशस्ति-पत्र वितरित किया है एवं दीपावली मेले में प्रतिभाग करने वाली समूह की महिलाओं को कैलेण्डर व उपहार स्वरूप (महिला समूहों द्वारा बनाये गये) जूट बैग का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त (तृतीय), नगर निगम, कानपुर नगर, परियोजना अधिकारी, डूडा, कानपुर नगर, शहर मिशन प्रबंधक, डूडा, कानपुर नगर एवं सामुदायिक आयोजक, डूडा, कानपुर नगर आदि उपस्थित रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News