संवाददाता।
कानपुर। नगर में पीएम आवास योजना शहरी के तहत जवाहरपुरम सेक्टर-1 के लिए लॉटरी आयोजित की गई। कुल 1542 फ्लैट के मुकाबले 1156 को फ्लैट आवंटित किए गए। शताब्दी नगर स्टेडियम में लॉटरी का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक नीलिमा कटियार और केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य मौजूद रहे। 1811 लोगों ने आवेदन किया था। लॉटरी में केडीए के आवास पाकर आवेदकों के चेहरे खिल उठे। कई चेहरों पर खुशी के आंसु भी देखने को मिले। लॉटरी में पहले दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के बीच वरीयता के आधार पर ग्राउंड फ्लोर का फ्लैट लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया गया। इसके बाद श्रेणीवार आरक्षण के आधार पर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों के बीच लॉटरी निकाली गई। विधायक नीलिमा कटियार ने बताया कि प्रदेश में सर्वप्रथम पीएम आवास योजना के अन्तर्गत भवनों का आवंटन किया गया है। जल्द ही आवंटन पत्र भी आवेदकों को दिए जाएंगे। 2 दिन के अन्दर कुल 2308 प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्ग निर्मित भवनों का आवंटन किया गया। इस दौरान अधिशाषी अभियन्ता आरके पांडेय, पीओ डूडा के प्रतिनिधि बैंकिंग पार्टनर एचडीएफसी के क्लस्टर हेड सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी रहे।