संवाददाता।
कानपुर। नगर में शुक्रवार रात एक पिकअप और बस में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना में पिकअप सवार एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिल्हौर थाना क्षेत्र में चंड़ाली गांव के सामने कानपुर अलीगढ़ हाईवे से उतरकर सर्विस रोड़ पर बिल्हौर की तरफ आने के लिए सर्विस रोड पुराने जीटी रोड को जोड़ने वाले मोड़ पर घूमते समय एक पिकअप में बिल्हौर की तरफ से जा रही तेज रफ्तार एक निजी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में पिकअप पर सवार अरौल थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी 40 वर्षीय शादाब पुत्र वफाती खां की मौके पर ही मौत हो गई और 38 वर्षीय विकास पुत्र कुलदीप एवं हैदर अली पुत्र अब्बास घायल हो गए। घटना देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर स्थित सिटी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूचना पर परिजनों के पहुंचने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मकनपुर निवासी मृतक शादाब और हैदर अली गांव गांव फेरी कर कपड़े बेचने का व्यवसाय करते थे और दोनों गुरुवार को गांव के रहने विकास की पिकअप को भाड़े पर लेकर कानपुर से कपड़ा लाने के लिए गए थे और वहां से मिल लेकर वापस लौटते समय रास्ते में हादसा हो गया। चंड़ाली गांव के सामने सर्विस रोड से हाईवे पर जाने के लिए बने मोड पर अनजान बस चालक द्वारा गाड़ी मोड़ने की जगह सीधा रास्ता समझ कर आगे बढ़ने की वजह से मोड पर टर्न ले रही पिकअप से टक्कर हो गई।