October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में किदवई नगर स्थित गीता पार्क में खेल-खेल में बच्चों ने एक साथ चार पिल्लों को जिंदा फूंक दिया। लोगों ने एक आरोपी बच्चे को दबोचा जबकि दो भाग निकले। बेजुबानों के लिए काम करने वाली संस्था ने आरोपी बच्चों की शिकायत की है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बेजुबानों के लिए काम करने वाली संस्था उम्मीद एक किरण के अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने बताया कि किदवईनगर स्थित गीता पार्क के पास दो सप्ताह पहले पिल्ले पैदा हुए। आसपास रहने वालों ने पिल्लों को सर्दी से बचाने के लिए पार्क के एक कोने में घास, बोरे आदि से छोटा घर बना दिया। बाबूपुरवा के बेगमपुरवा निवासी विशेष वर्ग के 8-10 साल के तीन बच्चे पार्क में खेल रहे थे। इसी दौरान एक ने जेब से माचिस निकालकर पिल्लों के घर में आग लगा दी और अंदर सो रहे चार पिल्ले जिंदा जल गए। लपटें देख लोग दौड़कर आए और पानी डालकर आग पर काबू पाया, तब तक पिल्ले दम तोड़ चुके थे। एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ यादव के मुताबिक तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बच्चा बोला, दोस्त ने कहा था कक्षा 3 में पढ़ने वाले 10 वर्षीय आरोपी बच्चे ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला हमउम्र मित्र जेब में माचिस डालकर लाया था। उसने कहा कि चलो कुत्ते के घर में आग लगा देते हैं, सभी अंदर जल जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *