पाकिस्तान सरकार शारदा पीठ के संरक्षण एवं विकास के समुचित करे उपाय।
संवाददाता।
कानपुर। सूफी संत मलंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक कल्लू अंसारी व अंजुम अंसारी राष्ट्रीय संयोजिका ने ऐतिहासिक शारदा पीठ मंदिर परिषद में कब्जे की निंदा करते हुए अपना विरोध प्रकट किया पाकिस्तानी सेना ने गुलाम जम्मू कश्मीर की सिविल सोसाइटी के सदस्यों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है। समाचार पत्रों के माध्यम से मिल रही जानकारी के अनुसार गुलाम जम्मू कश्मीर सिविल सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य तनवीर अहमद ने कहा कि शारदा पीठ हमारे सदियों पुरानी विरासत है। इसका संरक्षण बहुत जरूरी है और हम बीते कुछ वर्षों से इसके संरक्षण के लिए स्थानीय प्रशासन से निवेदन कर रहे हैं अफसोस है कि इसकी सुरक्षा करने के बजाय इसे तबाह किया जा रहा है सेवा शारदा समिति के अध्यक्ष रविंद्र पंडिता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अब शारदा पीठ को नष्ट करना शुरू कर दिया है हम वहां पर कॉरिडोर बनाने की मांग कर रहे हैं और सीमा पार उसे बर्बाद किया जा रहा है। पाकिस्तानी फौज ने मंदिर की जमीन पर कब्जा कर लिया है तथा वहां रेस्तरां बना कर नाच गाना कराया जा रहा है। यह खुलेआम हमारी सनातन धार्मिक मान्यताओं पर कुठाराघात है। हम प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी वह गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह से सूफी संत मलंग मुस्लिम राष्ट्र मंच अपील करता हैं कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें और पाकिस्तान सरकार को शारदा पीठ के संरक्षण एवं विकास के लिए समुचित उपाय करने को कहे।