संवाददाता।
कानपुर। पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन कानपुर के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए वैश्विक संस्थान श्रीरामचंद्र मिशन, हार्टफुलनेस की कानपुर शाखा ने अलग-अलग तीन स्थानों पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित किए। दयानंद विहार, कल्याणपुर स्थित ध्यान केंद्र से एक किमी. का मैराथन निकाला गया। मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि मैराथन के आयोजन से लोगों में प्रदूषण मुक्त और ग्रीन कानपुर के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। हार्टफुलनेस ईश्वरीय कार्य कर रही है। अक्सर लोग कहते हैं कि करो योग, रहो निरोग। वातावरण में प्रदूषण रहेगा तो कैसे आप निरोग रह सकते हैं। नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर नरेंद्र मोहन अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण के प्रति सभी को संजीदा होना पड़ेगा। पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी करना होगा। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मनोज सिंह ने कहा कि हार्टफुलनेस संस्थान निःशुल्क ध्यान का प्रशिक्षण और पौधरोपण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर फिट इंडिया की मुहिम को संजीवनी देने का काम कर रहा है। केंद्र समन्वयक शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि हैदराबाद के तेलंगाना में 2000 एकड़ का एक ऐसा स्थान है, जो कुछ वर्ष पहले बंजर था। आज वह स्थल विश्व पटल पर कान्हा शांतिवनम के नाम से विख्यात है। 1 करोड़ 50 लाख से अधिक पेड़ पौधों की सम्पदा संजोय कान्हा शांतिवनम को वहां की सरकार लगातार हरितिमा के पुरस्कार से पुरस्कृत करती आ रही है। हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति के वैश्विक मार्ग दर्शक पदम् भूषण पूज्य डॉ. कमलेश डी पटेल ‘दाजी’ चाहते हैं कि धरा का कोना कोना हराभरा हो जाए। यह कार्य जन-जन में जागरूकता लाए बिना संभव नहीं है। फारेस्ट बाई हार्टफुलनेस की मुहिम के मद्देनजर जन जागरूकता के लिए आज दयानंद विहार स्थित हार्टफुलनेस के ध्यान केंद्र से करीब एक किमी तक का मैराथन निकली गया। मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी, एनएसआई के डायरेक्ट नरेंद्र मोहन अग्रवाल और एडवोकेट मनोज सिंह ने यात्रा को रवाना किया।कार्यक्रम के समन्वय शिवांश निगम और डॉ. सुशील यादव ने बताया कि यात्रा के बाद प्रतिभागियों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। सांसद और डायरेक्टर ने पौधे भी रोपे। उधर, मंधना में भवानीपुर आश्रम मैनेजर रामनिवास यादव ने बताया कि मैराथन के बाद प्रतिभागियों को मेडल दिए गए। दोनों ध्यान प्रशिक्षक अर्चना ने बातया कि आनंदपुरी व भारती सिंह ने बताया कि श्याम नगर से यात्रा निकालकर पौधरोपण के लिए जागरूक किया गया। सीए अजीत पांडिया, वीएन निगम, प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. सुरेंद्र यादव, डॉ. सीएल सचान, ब्रह्मप्रकाश, आभा श्रीवास्तव, वीएस राव, अंजू श्रीवास्तव, नीता गर्ग, ममता गुप्ता, शालिनी पाण्डेय, विपिन पुंडीर, डॉ. शाहजी अरोड़ा, मधुरिमा निगम व अजय दीक्षित उपस्थित रहे।